गंगापार, मई 25 -- युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में राहगीरों, समर्थकों ने सेरावां नहर के पुल के चौड़ीकरण की मांग करते हुए प्रदर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि नवाबगंज दहियावां संपर्क मार्ग पर सेरावां नहर के पुल का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित है। सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से अधिक है लेकिन बनने वाले पुल की चौड़ाई केवल 5.5 मीटर है। जिसके बनने का कोई मतलब नहीं होगा। पुल की चौड़ाई बढ़ाया जाना आवश्यक है। युवा विकास पार्टी द्वारा क्षेत्रीय ग्राम वासियों की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को अपने स्तर से देखें और सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को पुल की चौड़ाई ब...