मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- चुनार। नगर के गंगा पुल से फव्वारा तक प्रस्तावित सड़क के चौड़ीकरण निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्यों कि विधायक अनुराग सिंह ने शनिवार को चुनार में आयोजित बैठक में समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विधायक ने उच्च गुणवत्ता के साथ ही समय सीमा के अंदर सड़क चौड़ीकरण कार्य करने के कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। साथ ही चेताया कि किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, चेयरमैन मंसूर अहमद, विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, ईओ विजय कुमार यादव और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...