गढ़वा, अगस्त 26 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के अरसाली उत्तरी पंचायत भवन से लेकर खड़ार टोला (वन सीमा) तक तकरीबन दो किलोमीटर सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। उससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर स्कूली बच्चों, बुजुर्ग और बीमार लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। स्थिति ऐसी है कि कीचड़ और फिसलन वाली सड़क पर पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय ग्रामीण दयानंद प्रजापति, अरुण गुप्ता, कर्मदेव राम, सुदर्शन प्रजापति, अजय प्रजापति, छोटू कुमार, अनूप कुमार, विमलेश प्रजापति, संतोष कुमार, महेंद्र प्रजापति, आत्मानंद भुइयां, उपेंद्र भुइंया सहित अन्य ने बताया कि इस सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की उम्मीदें कई बार जगीं और टूटीं। बीते वर्ष 29 सितंबर को पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने उक्त सड़क का शिलान्...