गढ़वा, अगस्त 12 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बनसानी पंचायत में झगराखांड़ मुख्य पथ से भवरिया गार्ड क्वार्टर तक जाने वाली कच्ची सड़क इन दिनों ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार हो रही बारिश से सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गया है। सड़क पर कीचड़ जमने से यह रास्ता नारकीय स्थिति में पहुंच गया है। पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी इस मार्ग से गुजरना बेहद कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बच्चों का समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है। वहीं, किसानों को साप्ताहिक बाजार जाने में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीण अनुज विश्वकर्मा, राधेकृष्ण प्रसाद यादव, श्याम बिहारी विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, हरिहर सिंह, गणेश सिंह, विजय यादव, कामेश्वर सिंह, विजय राम, संतोष बेदिया, दिलीप बेदिया, अंगद बेदिया, ...