दरभंगा, दिसम्बर 6 -- कई मोहल्लों में अब भी लोग कचरा किनारे या खाली जगहों पर फेंक देते हैं, जिससे बड़ा ढेर बन जाता है और फिर उसे उठाने के लिए भारी मशीनरी की जरूरत पड़ती है। शहर के कई अन्य इलाकों में भी यही स्थिति है। जहां सड़कें चौड़ी हैं या ट्रैफिक कम है, वहां दिन में कचरा उठाने से खास दिक्कत नहीं होती, लेकिन जहां सुबह से ही भीड़-भाड़ रहती है वहां यह प्रक्रिया बड़ी समस्या उत्पन्न करती है। शहरवासी पूछते हैं कि यदि नगर निगम समयसारणी का पालन करता है तो फिर दोपहर के समय सड़क तैयार करना किसकी जिम्मेदारी है? कई लोगों ने यह भी कहा कि नगर निगम ने कई बार दो शिफ्टों में सफाई करने की बात कही है। एक सुबह और एक रात में। शुरुआती दिनों में रात में सफाई होते हुए भी दिखाई दी, लेकिन बाद में यह व्यवस्था क्यों ठप पड़ गई, इसका कोई स्पष्ट जवाब निगम की ओर से नह...