देवघर, दिसम्बर 7 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि।मधुपुर-लहरजोरी पीडब्लूडी मुख्य मार्ग के पिपरा मोड़ में प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक हटिया लगने से सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती है। सड़क के दोनों किनारे सब्जी विक्रेता द्वारा दुकान लगाए जाने से हटिया में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों से सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। मंगलवार के दिन दोपहर से लेकर शाम तक सड़क में जाम लगे रहने की समस्या बनी रहती है। जिसके चलते इस सड़क की ओर से मधुपुर, विद्यासागर, नारायणपुर, लहरजोरी, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद आदि जगहों तक आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य सड़क में काफी भीड़ रहने से यहां किसी दिन सड़क हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से सड़क किनारे हटिया नहीं लगवाने की गुहार लगाई ...