काशीपुर, जनवरी 9 -- काशीपुर। मेयर दीपक बाली को शुक्रवार को माता मंदिर रोड पर सड़क किनारे पतला कंबल ओढ़कर सो रहे एक बुजुर्ग की सूचना मिली। इसके बाद मेयर के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल और सफाई निरीक्षक डॉ. मनोज बिष्ट मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सड़क किनारे सो रहे बुजुर्ग अर्जुन सिंह से बातचीत कर उन्हें सुरक्षित रूप से महेशपुरा स्थित रैन बसेरे में पहुंचाया। नगर निगम प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई असहाय व्यक्ति खुले में ठंड से जूझता नजर आए, तो तुरंत निगम या प्रशासन को सूचना दें, ताकि समय रहते मदद पहुंचाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...