बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- सड़क किनारे से हटाए गए ठेले, खोमचे और अवैध कब्जे राजगीर में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा जोशी के नेतृत्व में कई स्थानों पर कार्रवाई कलाली मोड़ से थाना रोड तक चला अभियान, कई दुकानदारों से वसूला जुर्माना फोटो: राजगीर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा जोशी। राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में सड़क किनारे फैले अतिक्रमणों के खिलाफ नगर परिषद की कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। अभियान का नेतृत्व नव नियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी आईएएस कृष्णा जोशी ने किया। कार्रवाई कलाली मोड़, सब्जी मंडी, धुर्वा मोड़, धर्मशाला रोड, बस स्टैंड चौक, हॉस्पिटल मोड़ से लेकर राजगीर थाना रोड तक की गई। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए ठेले, खोमचे, अस्थायी दुकानें, खड़े व...