अमरोहा, सितम्बर 12 -- गजरौला, संवाददाता। यातायात पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। फुटपाथ पर सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत 170 वाहनों के चालान भी किए। टीम ने गजरौला चौपला से हसनपुर रोड के दोनों ओर तथा चौपला से सीओ कार्यालय तक सड़क किनारे फैले अवैध अतिक्रमण को हटवाया। अभियान के दौरान सड़क पर लगे ठेले, अवैध दुकान व अवैध कब्जे हटाकर रास्ता साफ कराया गया। सड़क पर अनावश्यक रूप से लगे अस्थायी बोर्ड को जेसीबी की मदद से हटाया गया। इसी क्रम में नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। लोगों को चेतावनी दी गई कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से वाहन खड़ा न करें। यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पह...