सिद्धार्थ, जुलाई 8 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज कस्बा के बैदोला रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने व अन्य मार्गों पर लगाए जाने वाले मुर्गा, मीट मछली दुकानों को सोमवार को पुलिस ने दुकानों को हटवा दिया। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर हटवाए जाने की मांग की थी। डुमरियागंज थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। इस दौरान सड़क से कांवड़ियों का जत्था धार्मिक स्थलों के लिए रवाना होगा। ऐसे समय में मीट, मछली, चिकन की दुकान खुले में लगी होने की वजह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की संभावना हो सकती है। विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने पाए इसको देखते हुए सड़क से दूर खाली स्थान पर दूकानदारो को दुकान लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...