बदायूं, मई 8 -- नगर में हाइवे एवं अन्य सड़कों के किनारे लंबे समय से डाले जा रहे कूड़े को एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को नगर पालिका परिषद ने हटाने का काम शुरू कर दिया। अब नगर के लोगों को सड़क किनारे होने वाली गंदगी से निजात मिल जाएगी। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने बताया गांव बादशाहपुर को जाने मार्ग स्थित सड़क किनारे पिछले दस वर्षों से कूड़े के ढेर लगे थे। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गई। जिसके बाद नगर पालिका के ईओ को कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से उक्त कूड़े के ढेरों को हटाने का काम शुरु कर दिया है। साथ ही डंपिंग ग्राउंड में कूड़े को डालने का काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...