सहरसा, अगस्त 21 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नवहट्टा से मुरादपुर गांव जाने वाले मुख्य सड़क पर तेलवा गांव के समीप मुख्य सड़क को जाम कर बड़े पैमाने स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गई। बीते कई महीनों से खड़का तेलवा पंचायत को मोहनपुर पंचायत से जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क में बुढ़िया चौभड्डा ड्रेनेज पर मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बनने वाली पूल निर्माण कार्य में बड़ी मशीन के सड़क मार्ग से नही पहुंच पाने से कार्य अवरुद्ध हो रहा है। दोनों पंचायतों को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क किनारे पर स्थानीय लोगों द्वारा की गई अतिक्रमण व बिजली पोल के कारण मशीन नही पहुंचने से निर्माण कार्य बाधित होने से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त था। बुधवार सुबह सड़क जाम कर तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने को लेकर आ...