कोडरमा, मई 20 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि.जिले में कई मुख्य सड़कों के किनारे सूखा पेड़ हमेशा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। ऐसे सूखे पेड़ काफी समय से नही हटाये गए हैं। हालांकि अब इन पेड़ों को काटे जाने की प्रकिया पूरी कर लिया गया है। पथ प्रमंडल विभाग के द्वारा इन पेड़ों के काटने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करा लिया गया है। विभाग द्वारा कोडरमा जमुआ पथ, कोडरमा कोवारपथ के अलावे भी अन्य कनेक्टिंग सड़क में जहां भी सूखा पेड़ स्थित है, उन पेड़ों को काटा जायेगा। विभगीय कर्मी ने बताया कि जल्द हीं पेड़ काटने की कार्रवाई शुरू की जायेगी। बता दें कि रांची पटना रोड के किनारे अन्य कई पेड़ सूखा है। गर्मी के तेज हवाओं में इसके सड़कों पर गिरने की संभावना बढ़ जाती है। कई बार ऐसे पेड़ों में आग भी लग जाती है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता...