गंगापार, दिसम्बर 1 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर सोमवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया। मृतक की पहचान गोविंद प्रसाद उर्फ बुद्धिमान निवासी रानीगंज, थाना शंकरगढ़ के रूप में हुई है। गोविंद के भाई अजय विश्वकर्मा ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोग उसके भाई को अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए। जब वह मौके पर पहुंचा तो गोविंद मृत अवस्था में पाया गया। अजय के अनुसार उसका भाई शराब का आदी था और सोमवार को काम पर गया हुआ था। परिजनों को सूचना मिली कि उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही एसएसआई अवनेंद्र सिंह ...