कानपुर, जनवरी 22 -- चकेरी। लाल बंगला में गुरुवार को संदिग्ध परीस्थितियों में एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। लाल बंगला एनटू रोड स्थित पूनम टॉकीज के पीछे गुरुवार दोपहर को लोगों ने प्लॉट के बाउंड्रीवॉल के बाहर सड़क किनारे एक शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल कर युवक की पहचान के लिए इलाके के लोगों से पूछताछ की। लेकिन, मृतक की पहचान नहीं हो सकी। आशंका है कि युवक की शराब पीने से मौत हुई होगी। मृतक के शरीर पर कोई खास चोट के निशान भी नहीं थे। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...