बिजनौर, जुलाई 5 -- धामपुर। कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीएम व एसपी ने कांवड यात्रा मार्ग का दौरा किया। अधीनस्थ अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए यात्रा के दौरान कांवड़ियों को मार्ग किनारे विश्राम करने से रोकते हुए उनके विश्राम की समुचित व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी दी। कांवड़ मार्ग दौरे के दौरान शनिवार को शेरकोट पंहुचे एसपी अभिषेक झा व डीएम जसप्रीत कौर ने शेरकोट धामपुर मार्ग स्थित मनोकामना महादेव मंदिर सहित भीड़ भाड़ वाले हरेवली चौराहे व चुंगी नम्बर पांच पर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जहां शिविर संचालकों से वार्ता कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। वहीं पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है। यात्रा मार्गो पर...