पटना, नवम्बर 30 -- सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग बड़ा कदम उठाने जा रहा है। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने चारपहिया वाहनों को सड़क किनारे छोड़ने के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कोई भी चारपहिया वाहन चाहे ट्रक, ट्रैक्टर या बस यदि सड़क किनारे दो दिन या उससे अधिक समय तक खड़ा पाया गया, तो चालक और वाहन मालिक दोनों के खिलाफ अविलंब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को ऐसे वाहन चालकों और वाहन मालिकों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसमें भारी जुर्माना, वाहन जब्ती और लाइसेंस निलंबन जैसी सजाएं हो सकती हैं। मंत्री ने इसके लिए अहम बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों को विचार करने कहा है। ठंड के मौसम में घना कोहरा रहता है, जिससे सड़क दु...