गढ़वा, मई 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। बैठक में शहर में जाम सहित अन्य मुद्दों पर लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। उसपर एसपी ने कहा कि जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे। उसमें उनके अतिरिक्त एएसपी, एसडीपीओ व सभी थाना प्रभारियों को जोड़ा जाएगा। जहां भी कोई समस्या दिखे उसकी जानकारी उसमें देंगे। उक्त सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। बैठक में एसपी ने कहा कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उसके बाद भी लोग सड़क किनारे वाहन लगाएंगे तो उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा। उससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव म...