पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट एनएच में सड़क किनारे लगे चादरनुमा बैरिकेड्स को अराजक तत्वों ने चुराने की कोशिश की है।‌ शनिवार को स्थानीय एचडी भट्ट, बसंत भट्ट ने बताया कि मार्ग में गुरना के समीप बैरिकेड्स से नट निकालें गए हैं। उन्होंने संभावना जताई है कि चोरी के इरादे से यह किया गया है।‌ उन्होंने पुलिस से मामले का संज्ञान लेकर अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...