बुलंदशहर, जनवरी 25 -- थाना क्षेत्र के गांव युनिसपुर में लोगों ने सड़क पर ही गोबर की कूड़ी डाल रखी है। जिससे सड़क पर अतिक्रमण तो हो रहा है साथ ही राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। ग्रामीण संजू राणा, संजय चौहान, अतुल कुमार, किरण पाल ने बताया कि कूड़े के ढेर में आए दिन आग लग जाती है और धुआं उठता रहता है। इससे लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। वहीं सड़क पर अतिक्रमण होने के चलते हादसे का खतरा भी बना हुआ है। इस संबंध में बीडीओ मशरुर अहमद का कहना है कि गांव में साफ सफाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...