कोडरमा, अगस्त 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समन्वयक समिति की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। झुमरी तिलैया शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़क किनारे लगे अनुपयोगी बिजली पोलों को एक सप्ताह के भीतर हटाने का निर्देश नगर परिषद एवं विद्युत विभाग को दिया गया। इसी तरह, बागीटॉड़ स्टेडियम की टूटी चारदीवारी की मरम्मति एवं नए गेट की स्थापना का प्राक्कलन भी शीघ्र तैयार करने को कहा गया। नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गांव में योजना के तहत पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। वन प्रमंडल विभाग से जुड़े मामलों में डोमचांच सपही-फगुनी पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीक...