एटा, अगस्त 28 -- सड़क किनारे पड़े मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरूवार सुबह फोटो देखकर घरवालों ने पहचान की और पुलिस के पास पहुंचे। घरवालों के अनुसार कई दिनों से घर नहीं आए थे और कबाड़ी बीनने का काम करते थे। बुधवार शाम को सकीट रोड से एक युवक को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया जा रहा है कि सिर में हल्की से चोट लगी हुई थी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया और पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया पर डाली। गुरूवार सुबह घरवालों ने फोटो देखा और पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर शव की पहचान राजन (35) पुत्र ताराचन्द्र निवासी मोहल्ला काजी पूर्वी सकीट के रूप में की। घरवालों ने बताया कि जन्माष्टी के बाद से वह घर नहीं आए थे। घरवालों ने ध्यान भी नहीं दिया था। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है ...