कन्नौज, मई 14 -- मानीमऊ। मियागंज में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सदर कोतवाली के ग्राम मियागंज में मंदिर के निकट हरदोई रोड के किनारे सुबह राहगीरों ने गंगा गंज निवासी मिथुन कुमार 35 वर्ष पुत्र रामविलास का शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...