लखनऊ, अक्टूबर 12 -- बंथरा के रहीमनगर पड़ियाना बिल्लौचगढ़ी में रविवार सुबह एक युवक सड़क किनारे मृत पड़ा था। युवक अचेत समझकर वृद्धा मंजू देवी पहुंची तो पता चला कि उनका 25 वर्षीय बेटा जतिन है। चेहरा देखते ही चीख पड़ी। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े आनन फानन उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंजू ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस ने एक्सीडेंट बताया है। मंजू के मुताबिक बेटा चार महीने से उन्नाव के अचलगंज बलऊखेड़ा स्थित अपनी ससुराल में पत्नी रागिनी के साथ रह रहा था। डेढ़ साल पहले बेटे का विवाह हुआ था। 15 दिन पूर्व बहू को बेटा हुआ था। करीब डेढ़ माह पूर्व बेटा आया था। वह घर भी नहीं पहुंचा था। आशंका है कि किसी ने विवाद के दौरान बेटे की हत्या कर दी। मंजू ने जांच की मांग की है। वहीं, पत्नी रागिनी ने बताया क...