गुमला, नवम्बर 23 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के चपका के समीप सड़क किनारे गिरे एक विक्षिप्त वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को ग्रामीणों ने उसे सड़क किनारे गिरा हुआ देखा और मानवता का परिचय देते हुए तत्काल ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में वृद्ध की मौत हो गई।समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह कई दिनों से इलाके में घूम-घूम कर अपना गुजारा करता था। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...