एटा, नवम्बर 19 -- निसड़क किनारे मिले अधेड़ की शव की पहचान हो गई। घरवालों की मानें तो मानसिक रुप से कमजोर थे और घर से निकल आते थे। सोशल मीडिया पर फोटो देख परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। दो दिन पहले एआरटीओ कार्यालय के पास जीटी रोड पर अधेड़ का शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा था। बुधवार को थाना निधौलीकलां के मोहल्ला जाटवपुरा निवासी उमेश कुमार घरवालों को साथ लेकर पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। शव की पहचान भाई किशनपाल (50) पुत्र विजयचरन निवासी जाटवपुरा थाना निधौलीकलां के रुप में की। बताया कि दिव्यांग थे और मानसिक रुप से कमजोर थे। इनकी शादी नहीं हुई थी। घर से बिना बताएं निकल आते थे। चार नवंबर को भी घर से निकल आए थे उसके बाद से वह घर नहीं लौटे थे। काफी दिनों से कसबा निधौलीकलां क्षेत्र में तलाश कर रहे थे। पहले भी चले जाते थे...