एटा, नवम्बर 18 -- सड़क किनारे मिले अधेड़ की शव की पहचान दूसरे दिन भी नहीं हो सकी है। हालांकि कुछ लोग पोस्टमार्टम पहुंचे। पहले शव पहचान करने की बात कहीं और बाद में इंकार कर दिया। कोतवाली देहात पुलिस शव शिनाख्त में जुटी हुई है। सोमवार शाम को एआरटीओ कार्यालय से आगे जीटी रोड पर सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला था। शव को देख लोग एकत्रित हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को नगला जऊ से कुछ लोग पहुंचे। जिन्हे शव को दिखाया गया। पहले शव को देखकर रोने लगे। हाथ में हनुमानजी गुदा हुआ नहीं देखा। बाद में पहचान होने से इंकार कर दिया। घरवालों ने बताया कि एक वृद्ध काफी समय से लापता है। वह उन्हे तलाश रहे है। कोतवाली देहात पुलिस मामले की जांच कर रही है...