बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- सड़क किनारे मिली वृद्ध की लाश, सड़क हादसे की आशंका मृतक बरबीघा के बभन बिगहा गांव के थे रहने वाले बरबीघा - मालदह रोड में आजादपुर के पास शव मिला शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा थाना क्षेत्र के वीरपुर-आजादपुर सड़क किनारे से बुधवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। मृतक का शव बरबीघा - मालदह रोड में आजादपुर गांव के समीप मिला है। मृतक की पहचान बभन बिगहा गांव निवासी 70 वर्षीय लाल बहादुर शास्त्री के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की संध्या वे घर से निकले थे, जिसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका। देर रात उनके मोबाइल पर कॉल करने पर उन्होंने बताया कि वे गिर गए हैं और कुछ लोग उनकी मदद कर रहे हैं। इसके कुछ देर बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे नाले के समीप उन...