लखीसराय, अगस्त 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आधुनिक युग में जहां बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, वहीं कुछ लोग अभी भी उन्हें बोझ मानकर त्याग देते हैं। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला कवैया थाना क्षेत्र के गोपाल भंडार गली में सामने आया है, जहां सड़क किनारे एक नवजात बच्ची लावारिश हालत में पड़ी मिली। घटना गुरुवार सुबह की है, जब एक युवक गोपाल भंडार गली से गुजर रहा था। अचानक उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो नवजात लड़की सड़क के किनारे पड़ी थी, जिसका गर्भनाल भी ठीक से नहीं कटा था। इससे साफ लग रहा था कि बच्ची का जन्म कुछ ही देर पहले हुआ होगा और किसी ने उसे यहां फेंक दिया। युवक ने तुरंत बच्ची को उठाया और सदर अस्पताल पहुंचाया। बच्ची को बचाने वाले युवक सुमित ने बताया कि वह स्वस्थ लग रही थी, लेकिन ...