प्रयागराज, जून 15 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मड़ौका इलाके के एक सेवानिवृत्त दरोगा की शनिवार रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई। रविवार सुबह घर से लगभग दो किमी दूर सड़क किनारे उनका शव पड़ा मिला। शरीर पर चोट के कई निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। हालांकि पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। यूपी पुलिस में एसआई पद से सेवानिवृत्त 75 वर्षीय रमाशंकर निषाद महेवा स्थित मायापुरी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। वह शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे घर से दांत दर्द की दवा लेने निकले थे लेकिन, देर रात तक घर नहीं लौटे, जबकि उनके फोन पर कॉल भी रिसीव नहीं हो रही थी। रमाशंकर रविवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सड़क किनारे मृत मिले। पुलिस की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हीट स्ट्रो...