बलिया, नवम्बर 6 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्रधानपुर स्थित डूमरकोठी-मंगरौली के पास सड़क के किनारे गुरुवार की सुबह करीब 70 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। इस संबंध में हलका क्षेत्र के एसआई सचिन सरोज ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर मर्चरी में रखवा दिया गया है। बताया जाता है कि सुबह में खेत की तरफ शौच के लिए गए एक व्यक्ति की नजर शव पर पड़ी तो उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वृद्ध कहां का रहने वाले हैं, इसके बारे पहचान की कोशिश की गई लेकिन पता नहीं चल सका। मृतक के चेहरे पर खून लगा हुआ...