मेरठ, जून 25 -- परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिदिनपुर गेझा रोड पर मंगलवार देर रात एक युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने सडक किनारे मिले शव की सूचना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की जेब की तलाशी लेने पर मृतक की जेब सें मिले आधार कार्ड सें उसकी पहचान सोनू 30 पुत्र मंगल सिंह के रूप में हुई। परतापुर पुलिस के अनुसार गेझा निवासी सोनू गेझा रोड स्थित फैक्ट्री में काम करता था जानकारी के मुताबिक सोनू शराब पीने का आदि था सोमवार क़ो सोनू फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था लेकिन देरशाम तक घर नही पहुंचा तों परिजनों ने थाने पहुंच कर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार क़ो सडक किनारे मिले शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया तो उसकी जेब से मिले कागजों सें उसकी पहचान हुई जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अन...