बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- खुर्जा-पहासू रोड स्थित टक्कर नगलिया के निकट सड़क किनारे युवक का लहुलुहान शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। गुरुवार सुबह को सड़क पर गुज़र रहे लोगों ने खुर्जा-पहासू मार्ग पर सड़क के किनारे एक युवक का रक्त रंजित शव पड़ा देखा। शव पड़े होने की खबर क्षेत्र में फैलने से सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त पहासू थाने के गांव अचलपुर निवासी गौरव पुत्र रामभूल (25) के रूप में हुई। जवान बेटे की मौत होने से परिवार के लोगों का रो- रोकर बुरा हाल है। उधर, मृतक के पिता रामभूल ने बताया कि गौरव रिश्तेदारी में जाने कर लिए घर से निकला था। उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। शिकारपुर सीओ शशांक श्रीवास्तव ने ब...