फतेहपुर, नवम्बर 24 -- खखरेरू। थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। गुरसंडी-खागा मार्ग पर बसवा मोड़ के पास शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसा का बता जांच कर रही है। खागा कोतवाली के बहेरीहार गांव निवासी 28 वर्षीय धर्मेन्द्र लोधी रविवार शाम अपना साले मनोज निवासी केवटमई थाना खखरेरु के साथ मामा सुंदर के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिये खखरेरु थाने के नंदापुर गांव गया था। उसी कार्यक्रम में धर्मेंद्र का अपने साले मनोज से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत कराकर दोनों को घर जाने के लिए भेज दिया था। इसके बाद धर्मेंद्र घर नहीं लौ...