अमरोहा, मई 10 -- सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और शव को साथ ले गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर चौपला पर सड़क किनारे एक 23 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद मृतक की शिनाख्त कराई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के गांव लिसड़ी खुर्द निवासी साहिल के रूप में हुई है। बीमारी से उसकी मौत होना वजह बताया गया है। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार किया व शव को साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...