लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- लखीमपुर। हैदराबाद क्षेत्र के छितौनिया और कैथोला गांव के बीच मंगलवार को एक 30 वर्षीय युवक का अधजला शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह के समय खेतों की ओर जा रहे गांव वालों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ रमेश कुमार तिवारी और थाना प्रभारी सुनील मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। युवक के शव की हालत ऐसी है कि उसकी पहचान हो पाना संभव नहीं है। जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। गांव वालों ने बताया कि जिस रास्ते पर शव मिला है, उधर से लोग खेतों की ओर जाते हैं। सोमवार शाम तक यहां स...