एटा, जून 30 -- रविवार रात को सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला। जेब में मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया। आरोप है कि मृतक के पास से बैग, गले में चेन थी वह भी नहीं मिली। आरोप है कि मृतक के साथ दोस्त भी था जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस पूरे मामले को हादसे में मौत बता रही हैं। थाना बागवाला के गांव कंसुरी के पास रविवार रात को सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे ताऊ गिरंद सिंह ने शव की पहचान अंकित (28) पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी मुकुंदपुर थाना दन्नाहार जिला मैनपुरी के रूप में की और बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता था। रविवार को मैनपुरी थाना कुरावली क्षेत्र का एक दोस्त अंकित को घर से बुलाकर लेकर गया था। आरोप है कि देरशाम पत्नी के पास कॉल आई थी। इस...