पाकुड़, मई 29 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सड़क किनारे पड़े एक 35 वर्षीय युवक का शव बुधवार अहले सुबह पुलिस बरामद किया है। घटना मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के नगरनबी गांव की है। मृतक युवक की पहचान पश्चि बंगाल के सूती थाना क्षेत्र के बलियाघाटी शंकरपुर गांव निवासी महबूब शेख के रूप में है। पुलिस मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था परंतु दोपहर दो बजे तक शव का पोस्टमार्टम कार्य शुरू नहीं किया गया। पुलिस कर्मी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा था। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे। शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह मालपहाड़ी ओपी पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्...