लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के कोराम्बे रोड से एक ग्रामीण का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के तिगरा गांव निवासी बिफई उरांव के पुत्र पुण्य उरांव के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...