बस्ती, दिसम्बर 12 -- साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग के कोड़री गांव के सामने देर रात एक गल्ला व्यवसायी का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीर की सूचना पर वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव पीएम के लिए भेजवाया। पीएम रिपोर्ट में शव पर छह जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि चोट हादसे से लगे हैं। रूधौली थानाक्षेत्र के नटाई कलां गांव निवासी नीरज सिंह (25 वर्ष) बुधवार की शाम चार बजे बस्ती के लिए निकले थे। देर रात तक नीरज जब घर नहीं पहुंचे तो मां शान्ति देवी ने कॉल किया। नीरज ने बताया कि हर्रैया आ गया हूं। नीरज के चाचा रणवीर सिंह ने बताया कि रात साढ़े 10 बजे किसी का फोन आया था कि नीरज का शव और बाइक कोड़री गांव के सामने बस्ती-बांसी मार्ग पर पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर स्थानीय पुलिस...