हरदोई, नवम्बर 25 -- हरदोई। माधौगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले किसान की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली शहर क्षेत्र के तत्योरा गांव निवासी सुनील कुमार (41) खेती-किसानी करते थे। परिजनों के अनुसार वह अपने किसी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए माधौगंज थाना क्षेत्र की ओर गए थे। इसी दौरान वह सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले। पास में ही उनकी बाइक भी पड़ी थी। राहगीरों की मदद से सुनील को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। शुरू में परिजन शव को अपने साथ घर ले गए, लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दी। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि परिजनों की ...