अमरोहा, जून 13 -- हसनपुर-रहरा मार्ग पर गुरुवार दोपहर अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने गर्मी से मौत होने की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर निवासी 50 वर्षीय विनोद जाटव का शव गुरुवार दोपहर मंगरौला के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त कराई। जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक विनोद रोजाना शराब पीता था। परिजनों की ओर से गर्मी ज्यादा पड़ने को मौत का कारण माना जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने व रिपोर्ट के आधार पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस...