पिथौरागढ़, दिसम्बर 2 -- डीडीहाट। पोस्ट ऑफिस वार्ड में सड़क किनारे मिट्टी का डंपिंग जोन बनाने पर नगरपालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को नगर पालिकाध्यक्ष चुफाल ने कहा कि क्षेत्र के पुष्कर धारे के पास बने फुटपाट पर लोगों ने मिट्टी फैंककर डम्पिंग जोन बनाया है। जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इससे पैदल चलने वाले लोगों को असुविधा हो रही है। अध्यक्ष चुफाल ने प्रशासन को लिखित जानकारी देकर इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...