बांदा, जून 13 -- बांदा। संवाददाता गर्मी से बचने के लिए घर के बाहर सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार कुचलते हुए निकल गई। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिसंडा थानाक्षेत्र के ओरन गांव निवासी 85 वर्षीय शिवनारायण बुधवार रात करीब 11 बजे गर्मी के चलते घर के बाहर सड़क किनारे बैठे थे। सामने आई तेज रफ्तार कार उन्हें कुचलते हुए निकल गई। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख मौके पर पहुंचे घरवालों ने उन्हें पीएचसी बिसंडा में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के नाती अमरनाथ ने बताया कि शिवनारायण बुजुर्ग होने के कारण घर पर ही रहते थे। गर्मी के कारण घर के बाहर बैठे थे, तभी यह हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...