लखनऊ, जून 1 -- काकोरी के दुर्गागंज स्थित हरदोई रोड पर रविवार दोपहर सड़क किनारे पेड़ के नीचे छांव में बैठी वृद्धा और उनकी पोती को बेकाबू डीसीएम ने कुचल दिया। इस दौरान सड़क की दूसरी पट्टी पर वृद्धा का बेटा पंप पर पेट्रोल भरवा रहा था। पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर डीसीएम लेकर भाग निकला। मलिहाबाद के कनार निवासी दौलत रविवार को बाइक से मां श्याम दुलारी (60) व बेटी सोनिया (5) के साथ तेलीबाग स्थित बहन के घर जा रहे थे। वह दो बजे हरदोई रोड पर दुर्गागंज के पास पहुंच कर मां और बेटी को बाइक से उतारकर सड़क किनारे पेड़ के नीचे छांव में बैठा दिया। दौलत सड़क की दूसरी और स्थित पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने चला गया। इस बीच मलिहाबाद की तरफ से आई तेज रफ्तार डीसीएम दादी और ...