बस्ती, जून 15 -- साऊंघाट (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के केउवां जप्ती गांव के सामने की सड़क के किनारे एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रविवार की सुबह मार्निंग वाक पर निकले कुछ लोगों ने तेज दुर्गन्ध आने पर सड़क किनारे जाकर देखा तो अर्धनग्न अवस्था में बुजुर्ग का शव पड़ा था, जो कुछ दिन पुराना होने के कारण तेजी से सड़ रहा था। यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी फोर्स संग मौके पर पहुंच गए। फांरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। करीब तीन घंटे के प्रयास बाद मृतक की शिनाख्त इसी थानाक्षेत्र के पुरैना निवासी असगर अली उर्फ बुन्ने (70) पुत्र स्व. अब्दुल गनी के रूप में हु्ई। पुलिस ने इसकी सूचना असगर अली के घर पर दी। मौके...