सासाराम, सितम्बर 6 -- सासाराम। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर कोचस निरीक्षण करने पहुंची थी। जहां सड़क किनारे एक छोटी बच्ची को बर्तन धोते हुए देखकर अपनत्व की भाव जग उठी। डीएम ने उक्त बच्ची के पास पहुंचकर उससे बातचीत की। जहां बच्ची की परेशानी सुनने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि उसका नामांकन विद्यालय में कराया जाएगा। ताकि उसका भविष्य संवर सके और उसे पढ़ाई का पूरा अवसर मिले। डीएम ने मौके पर ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सोमवार तक बच्ची का नामांकन हर हाल में सुनिश्चित कर रिपोर्ट दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...