रामगढ़, जून 11 -- चितरपुर निज प्रतिनिधि। चितरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रजरप्पा मोड़ से लेकर चितरपुर बाजार टांड़ तक सड़क के किनारे बने नाले का अतिक्रमण है। सड़क किनारे बने दुकान सरकारी नाले को अतिक्रमण कर बनाया गया है। इससे कहीं कहीं तो नाले का अस्तित्व ही पता नहीं चलता है। इस वजह से नालों की समुचित सफाई नहीं हो पाती है। नतीजतन पानी का बहाव रुका रहता है जो बरसात के दिनों में पानी सड़क पर बहने लगता है। इस समस्या पर ना तो अतिक्रमणकारी संभलने का नाम ले रहे हैं और न ही जिला प्रशासन नाले से अतिक्रमण को हटाने की ठोस कार्रवाई कर रहा है। जिससे सड़क के किनारे चलने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी ठेले, खोमचे, गुमटी और फुटपाथों पर अतिक्रमण हटाने का कॉलम जरूर पूरा किया जाता है, लेकिन अतिक्रमण हटाने का काफिला इसके आगे नह...