सहरसा, नवम्बर 8 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा के बस स्टैंड चौक से बिहरा चौक तक जाने वाली एकमात्र सिंगल सड़क की स्थिति दिनोंदिन जर्जर होती जा रही है। सड़क के दोनों ओर बने गहरे गड्ढों के कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घट रही हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंगल सड़क होने के कारण जब भी दो चारपहिया वाहन आमने-सामने आते हैं, तो वाहन चालकों को गाड़ियों को साइड करने में काफी मुश्किल होती है। सड़क की मरम्मत के बाद किनारों पर मिट्टी नहीं भरी गई, जिसके चलते जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में वाहन का पहिया धंसने से दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। गंगापुर विद्यालय के समीप हाल ही में एक मोटरसाइकिल सवार के गिरने की घटना के बाद स्थानीय निवासी रविंद्र महतो ने बताया कि एक तो सड़क ...