रांची, जुलाई 16 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय के समीप रांची पुरूलिया मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे बना गड्ढा दुघर्टना को दावत दे रहा है। यह गड्ढा आते-जाते लोगों के लिए कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। जबकि झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। सड़क के किनारे बने गड्ढे के चलते किसी भी क्षण दुर्घटना घट सकती है। इसको लेकर विभाग द्वारा जल्द से पहल नहीं की जाती है तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...